धमाके के साथ बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगा OLA S1 स्कूटर, वीडियो

भारतीय बाजार में OLA के स्कूटर धूम मचा रहे हैं। अबतक कंपनी को रिकॉर्ड बुकिंग मिल चुकी है। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हैं। यह वीडियो 15 सेकेंड का है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक OLA स्कूटर में अचानक आग लग जाती है और वह धू-धू कर जलने लग जाता है। आग की लपटों से पहले एक धमाके की भी आवाज भी सुनाई देती है।

वीडियो में एक ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़क किनारे खड़ा दिख रहा है, जिसमें धुंआ और आग की लपटें उठ रही हैं। जानकारी के मुताबिक यह पुणे रजिस्टर्ड Ola S1 प्रो स्कूटर है। पहले स्कूटर से धुआं निकलता है और फिर धमाके के साथ तेजी से आग स्कूटर को अपनी चपेट में ले लेती है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद कंपनी का भी बयान सामने आया है। कंपनी ने बताया कि स्कूटर ऑनर से उनकी बात हो चुकी है और वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसे पुणे में ओला के एक स्कूटर में आग लगने की जानकारी मिली है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है और जल्द की ही इसके पीछे की वजह सार्वजनिक की जाएगी।

इस घटना के बाद OLA का कहना है कि वाहन की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है, और स्कूटर में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं। हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सही नतीजे तक पहुंचने का फैसला किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा लिथियम-आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से हुआ होगा।

गौरतलब है कि OLA S1 की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है, और OLA S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपये है। S1 को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी तक चलाया जा सकता है और S1 प्रो के एक चार्ज में 180 किमी तक चलाया जा सकता है।