World Cup 2023: ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया एक बड़ा रिकॉर्ड, बने कीव टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 11वें लीग मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर तब किया जब उन्होंने पहली पारी की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस मैच से कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन की भी टीम में वापसी हो गई जो पहले दो मैच अपनी फिटनेस की वजह से मिस कर गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में केन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ कीवी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान केन विलियमसन ने गेंद ट्रेंट बोल्ट को थमाया। बोल्ट के इस ओवर का सामना करने के लिए क्रीज पर लिटन दास मौजूद थे और उन्होंने उनके ओवर की पहली ही गेंद पर अपना कैच फाइन लेग पर खड़े मैच हेनरी को थमा दिया और गोल्डन डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए। बोल्ट ने इस पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लिया और कीवी टीम खुशी से झूम उठी और उन्होंने बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की तरफ से पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया। वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने ऐसा कमाल नहीं किया था और बोल्ट ने ऐसा करते न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रच दिया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी बोल्ट पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।