GST : अक्टूबर में हुई 1 लाख करोड़ रुपये की वसूली, जेटली ने बताया- कैसे मिली सफलता

पिछले महीने यानी अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 6 फीसदी बढ़कर 100,710 करोड़ रुपये रहा है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अक्टूबर में GST वसूली एक लाख रुपये के पार पहुंचा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि टैक्स दरों में कमी, टैक्स चोरी पर लगाम लगाने से यह सफलता मिली है। जीएसटी लागू होने के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में जीएसटी से सरकार को 1.03 लाख करोड़ रुपए मिले थे। सितंबर में यह कलेक्शन 94,442 करोड़ रुपए था।

इससे पहले सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 94,442 करोड़ रुपये रहा था। अगस्त के मुकाबले इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 93,690 करोड़ रुपये रहा था।