छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की गणना के लिए वेब पोर्टल, पहला नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का

छत्तीसगढ़ में आज बुधवार से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की गणना के लिए वेब पोर्टल शुरू किया गया। इस पोर्टल का नाम 'छत्तीसगढ़ क्वांटीफायबल डाटा कमीशन' रखा गया जिसकी सूची में पहला नाम बघेल का दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर क्वांटीफायबल डाटा कमीशन गठित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी वर्गों के लोगों के लिए हर अवसर समान तरह से तैयार करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चार सितंबर 2019 को एक अध्यादेश के जरिए ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की थी। बता दें कि आरक्षण को बढ़ाने के इस राज्य सरकार के इस फैसले को कुछ लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार इस आदेश पर स्थगन लगाते हुए गणना योग्य डाटा प्रस्तुत करने को कहा था।