महाराष्ट्र में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 101 पहुंचा आकड़ा, पुणे में मिले 3 नए केस

देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अबतक देश में 511 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए थे। इसमें अकेले मुंबई में 15 केस पॉजिटिव पाए गए थे। महाराष्ट्र में अब तक 101 और केरल में 95 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को महाराष्ट्र में फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य सरकार ने धारा 144 नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाया। राज्य के भीतर जिलों की सीमाएं भी सील की गई हैं। इससे दूसरे जिलों से निजी वाहन, बस और अन्य परिवहन सेवाओं की आवाजाही नहीं हो सकेगी। वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देने के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को वैकल्पिक सर्जरी स्थगित करने के लिए कहा गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नागरिकों से अपील की वे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए घरों में रहें। राज्य में सख्त हिदायत के बावजूद कई लोगों को सड़कों पर देखा गया और कई मुख्य सड़कों पर वाहनों के कारण यातायात बाधित रहा। इसके मद्दनेजर ठाकरे ने कहा, 'लोगों को कोविड-19 के खिलाफ इस जंग को गंभीरता से लेना चाहिए। सीआरपीसी की धारा 144 इसलिए लगाई गई ताकि आवश्यक सेवाएं जारी रहें जबकि शेष सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित हैं। लोगों को सड़कों पर भीड़ लगाकर नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।' मुंबई पुलिस ने पिछले 24 घंटे में धारा 144 तोड़ने पर 31 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।