NTPC Exam : पांचवा चरण जारी, इस राज्य स्थगित कि गई 27 मार्च को होने वाली परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से नोन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं जिसका अभी पांचवा चरण जारी हैं। आने वाले दिनों में 27 मार्च को होने वाली परीक्षा चुनाव के चलते असम में नहीं होंगी। राजस्थान सहित शेष राज्यों में परीक्षाएं नियम समय पर जारी रहेंगी। आरआरबी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि 27 मार्च को असम में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उस दिन असम राज्य में होने वाली परीक्षा का चरण स्थगित रहेगा। इस संबंध में प्रभावित अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी सूचनाएं भेजी जा रही हैं।

असम के 27 मार्च के इन अभ्यर्थियों की ऑन लाइन परीक्षाएं अब ऑन लाइन परीक्षा के छठे चरण में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए भी अभ्यर्थियों को अलग से तिथि और शहर के बारे में सूचित किया जाएगा। आरआरबी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस परीक्षा का छठा चरण अप्रैल के प्रारंभ से शुरू होगा। इसके साथ ही अप्रैल मध्य में इस परीक्षा का समापन हो सकता है। यह परीक्षा आरआरबी की अोर से 28 दिसंबर से ली जा रही है। इसके लिए करीब पौने दो करोड़ अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे।