NTA ने जारी की UGC NET सहित दो और परीक्षाओं की नई तारीख, CBT मोड पर होंगे एग्जाम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट समेत रद्द और स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा शुक्रवार रात को कर दी। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा इनके आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच की गई। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। यह परीक्षा अब नए सिरे से 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं सीएसआईआर यूजीसी-नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक होगी। यह सभी परीक्षाएं सीबीटी मोड पर होंगी।

शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है जिसके बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हुआ था। सीएसआईआर यूजीसी-नेट को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगी।

नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) की परीक्षा अब 10 जुलाई को होगी। पहले यह 12 जून को होनी थी लेकिन परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों व संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है।

नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी और यूजीसी नेट का पेपर लीक होने के बाद केंद्र सरकार पारदर्शिता से परीक्षा आयोजित करने के लिए एक बाद एक कदम उठा रही है। बीते दिनों केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया था। साथ ही हाई लेवल कमेटी का गठन किया था।

गौरतलब है कि इन परीक्षाओं को लेकर उठे विवाद के बाद NTA ने ये परीक्षाएं रद्द और स्थगित कर दी थी। अब इन्हें नए सिरे से कराने के लिए शुक्रवार देर रात ऐलान किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह स्वीकार किया था कि UGC NET Exam प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हो गया था। इसके कारण सावधानी बरतते हुए दो और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।