NRC की फाइनल लिस्‍ट में आपका नाम है या नहीं, यहां करें चेक

असम (Assam) की राष्‍ट्रीय नागरिक पंजीयक (NRC) की अंतिम लिस्‍ट में 19 लाख से अधिक लोगों का नाम नहीं है। सूची में 3,11,21,004 लोगों को भारतीय नागरिक बताया गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि NRC की लिस्ट में जिसका नाम नहीं होगा उसे तुरंत विदेशी घोषित नहीं किया जाएगा। बल्कि उसे कानूनी लड़ाई लड़ने का समय दिया जाएगा। अब सवाल है कि जिन लोगों के नाम एनआरसी लिस्‍ट में हैं और जिनके नहीं हैं, वे अपना नाम कैसे चेक करें?

एनआरसी की फाइनल लिस्‍ट असम एनआरसी की आधिकारिक वेबसाइट nrcassam.nic.in पर अपलोड कर दी गई है, जहां लोग अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा assam.mygov.in पर भी लोग देख सकते हैं कि उनका नाम एनआरसी लिस्‍ट में है या नहीं। जो लोग यहां अपना नाम देखने में असमर्थ हैं, वे एनआरसी सेवा सेवा केंद्र जाकर भी अपना नाम चेक करवा सकते हैं। असम के कई दूर-दराज के गांवों में एनआरसी में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए साइबर कैफे भी बनाए गए हैं, जहां लोगों से कथित तौर पर एनआरसी में उनका नाम चेक करने के लिए 20-20 रुपये लिए जा रहे हैं।

बता दे, एनआरसी को लेकर असम में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिससे निपटने के लिए यहां बड़ी संख्‍या में सुरक्षा बलों की तैनाती गई है। राज्‍य में कई जगह हिंसक प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर धारा 144 भी लगाई गई है।