फेसबुक ने पब्लिक पेज से हटाए ‘लाइक बटन’, अब करना होगा यह काम

सोशल मीडिया की बात की जाए तो लोगों में फेसबुक का प्रचलन बहुत हैं जिसमें वे अपने पसंदीदा पब्लिक पेज से भी जुड़े रहते है। लेकिन अब आप किसी सेलीब्रेटी, उत्पाद या सार्वजनिक छवि वाले व्यक्ति के फेसबुक पेज से लगातार जुड़ा रहने के लिए ‘लाइक’ विकल्प का उपयोग नहीं कर पाएंगे। फेसबुक ने अपने सभी पब्लिक पेज से ‘लाइक बटन’ को खत्म कर दिया है।

माशाबेल के मुताबिक, यूजर्स को अपने पसंदीदा कलाकारों और उत्पादों से जुड़े रहने को आसान बनाया गया है। इसके तहत फेसबुक ने सभी वेरिफाइड पेज से लाइक बटन हटाने का फैसला किया है। इसके बदले यूजर्स को अपने पसंदीदा पेज को फॉलो करना होगा।

सोशल मीडिया कंपनी का कहना है कि इस नए बदलाव से लोगों के बीच ज्यादा बातचीत हो पाएगी। फेसबुक ने एक ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। यह नया अपडेट सभी पब्लिक पेजों पर आने वाले महीनों में लागू हो जाएगा। पिछले साल जुलाई में फेसबुक ने पेजों के लिए एक नए डिजाइन का परीक्षण किया था, जिसमें लाइक बटन को भी हटाया गया था। इसी परीक्षण की प्रतिक्रियाओं के विश्लेषण के बाद अब फेसबुक ने इस बटन को स्थायी तौर पर हटाने का फैसला किया है।