राजस्थान में मौसम ने बदला अपना मिजाज, मानसून हुआ विदा और अब तेज होगी गर्मी

राजस्थान में मॉनसून ने अलविदा कह दिया हैं और एक बार फिर से तापमान बढ़ने पर गर्मी का अहसास होने लगा हैं। राजस्थान अब 'अक्टूबर हीट' की चपेट में है। हर साल अक्टूबर शुरू होने के साथ ही मानसून विदाई ले लेता है। ऐसे में पूरे भारत में ही गर्मी बढ़ने लगती है। जैसे-जैसे बादल छंटते हैं, वैसे-वैसे गर्मी तेज होती जाती है। यह सिलसिला आमतौर पर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होता है और नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक चलता है। इस पीरियड में पड़ने वाली गर्मी को अक्टूबर हीट कहा जाता है। पश्चिमी राजस्थान में मानसून का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाने वाले जैसलमेर ने तपना शुरू कर दिया है, यहां तापमान अब 39 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है, तो श्रीगंगानगर तो चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जयपुर में 36 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

राजस्थान का पूर्वी हिस्सा हो या फिर पश्चिमी, सभी जिलों में नवम्बर के दूसरे सप्ताह तक गर्मी पड़ने वाली है। हालांकि ये हवाओं के रुख पर भी निर्भर करेगा कि कहां कितनी गर्मी पड़ने वाली है और कितनी उमस होगी? मौसम वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा के मुताबिक आने वाले एक महीने में गर्मी का असर क्या रहेगा, ये हवाओं की दिशा पर भी निर्भर करता है।

आमतौर पर दीपावली पर हल्की ठंड पड़ने लगती है। ऐसे में शॉल जैसे ऊनी वस्त्र कुछ ओढ़ने पड़ते हैं, लेकिन इस बार चार नवम्बर को दीपावली है। मौसम एक्सपर्ट की मानें तो इस बार गर्मी 10 नवंबर तक पड़ने की संभावना है। ऐसे में दीपावली पर गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर हवाओं की दिशा नॉर्थ से रही तो हल्की ठंड हो सकती है।