धौलपुर : लोगो में कोरोना से ज्यादा पुलिस का डर, दिनभर चला चोर सिपाही का खेल

प्रदेश में कोरोना के चलते सख्ती बरती जा रही हैं ताकि कोरोना के संक्रमण की चेन को रोका जा सकें। धौलपुर के सैंपऊ के बाजार और सब्जी मंडी में सुबह ऐसा आलम था कि लोगों ने कोरोना से ना डरते हु भारी भीड़ जमा की लेकिन जैसे ही पुलिस का डंडा चलते ही सन्नाटा छाने लगा। जी हां, लोगों में कोरोना से ज्यादा पुलिस का डर था। कोरोना से बेखौफ लोग उस समय भागते नजर आए, जब पुलिस के जवान गश्त करने वहां पहुंचे। बाजार में जिस दिशा में पुलिस का मूवमेंट होता, उसी दिशा में पुलिस से 100 मीटर दूर लोगों का जमावड़ा लग जाता। जैसे-जैसे पुलिस भीड़ के नजदीक पहुंचती, वैसे-वैसे भीड़ और पुलिस का फासला बढ़ता जाता। बाजार में करीब 11 बजे तक इसी तरह पुलिस और भीड़ के बीच लुकाछिपी और चोर सिपाही का खेल चलता रहा।

मंडी में भीड़ जुटी थी और पुलिस पहुंच गई। फिर कोई सब्जी का थैला वहीं छोड़ कर भाग गया तो कोई पैसे दिए बिना है। सब्जी वालों ने भी इसकी परवाह किए बिना, पहले खुद को संभाला, सब्जियां एक तरफ करने में जुट गए। मंडी में पुलिस को देेख, जो लोग वहां आ रहे थे, वे भी ऐसे बैक होने लगे, जैसे चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखकर बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चालक यू-टर्न करने लगता है। जैसे वहां उसे गिरने की स्थिति में अपने सिर की चिंता नहीं होती, वैसे ही यहां ऐसा लग रहा था कि लोगों को भीड़ करने से करोना फैलने की चिंता नहीं, बल्कि पुलिस के डंडे से पिटने की चिंता थी।