उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को लेकर दो अलग-अलग अफवाह, एक में मौत तो दूसरी में बीच पर होने का दावा

उत्तर कोरियाई के तानाशाह शासक किम जोंग-उन (36 साल) के सेहत को लेकर अलग-अलग अटकलें लगनी तब शुरू हुईं जब वो उत्तर कोरिया के सबसे बड़े नेता और अपने दादा किम-इल सुंग के जन्मदिन 15 अप्रैल को होने वाले जलसे में शामिल नहीं हुए. शनिवार को एक बार फिर किम उत्तर कोरिया के सैन्य स्थापना दिवस के मौक़े पर दिखाई नहीं पड़े. ऐसे में अब शनिवार देर रात हॉन्गकॉन्ग के एक चैनल ने अपनी रिपोर्ट में किम की मौत की बात कही। तो वहीं, दक्षिण कोरिया की एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हार्ट सर्जरी के बाद किम स्वस्थ है और रिजॉर्ट में धूम रहा है।

चीन में किम की मौत की बात कही

बीजिंग से संचालित हॉन्गकॉन्ग के एचकेएसटीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की मौत हो चुकी है। वहीं, इंटरनेशन बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चीनी मैसेजिंग ऐप वीबो पर किम की मौत की खबर का पोस्ट वायरल हो रहा है। एक अन्य रिपोर्ट में बीजिंग के सूत्रों ने कहा कि किम के हार्ट में स्टेंट डालने का ऑपरेशन गलत हो गया, क्योंकि एक सर्जन के हाथ कांप रहे थे।

किम के रिजॉर्ट बीच पर होने का भी दावा

दक्षिण कोरिया की एक मीडिया रिपोर्ट में अलग बात कही गई। ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 ने भी इसे पब्लिश किया। इसके मुताबिक, किम अपने लग्जरी बीच रिजॉर्ट पर है। वह अपनी निजी ट्रेन और बेहद चुनिंदा स्टाफ के साथ रिजॉर्ट पहुंचा। उसे वहां कई लोगों ने टहलते देखा। वॉशिंगटन स्थित नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के तहत सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए किम जोंग की स्पेशल ट्रेन को उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर देखा गया है। मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट '38 नॉर्थ' ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 21 और 23 अप्रैल को वोन्सान के लीडरशिप स्टेशन पर किम जोंग की ट्रेन स्पॉट हुई है। दरअसल, प्योंगयांग में तानाशाह के कुछ करीबी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उसने कुछ दिन के लिए राजधानी छोड़ने का फैसला किया।

हालाकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि ट्रेन की मौजूदगी से यह पता नहीं चल पाया है कि किम जोंग-उन कहां हैं और न ही उनकी सेहत के बारे में कुछ जानकारी मिली है। लेकिन इतना ज़रूर पता चलता है कि वो देश के बेहद ख़ास पूर्वी तटीय इलाक़े में हैं।

बता दें कि दुनियाभर की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग की खराब सेहत को लेकर काफी पहले से दावा किया जा रहा है। किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया था और तभी से उनकी खराब सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं।