नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वाले 7 आरोपियों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ-साथ रेमडेसिविर की कालाबाज़ारी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। पुलिस लगातार कालाबाज़ारी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। हाल ही में नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बड़ी संख्या में नकली रेमडेसिविर का कालाबाज़ारी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से मौके से 9 पीस रेमड़ेसिविर इंजेक्शन, 140 नकली लेवल रेमड़ेसिविर इंजेक्शन, 140 रैमडेसिविर इंजेक्शन के नकली रैपर, एक पैकेट में सफेद नशीला पदार्थ, वजन करीब 1 किलो 10 अन्य कंपनी के इंजेक्शन 2 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी व 2 लाख 45 हजार कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग मेडिकल सर्विसेज से जुड़े हुये हैं। अलग अलग अस्पतालों और फार्मेसी कंपनी में काम करते हैं, फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये लोग MEROPENEM INJECTION का जैनरिक इंजेक्शन जो निमोनिया की बीमारी में काम आता है और अन्य सस्ते इंजेक्शन खरीदकर लाते थे। उसके बाद उसका लेबल हटाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन का नकली लेबल चिपका देते थे। उसके बाद अस्पतालों के पास घूमने लगते थे। अस्पतालों के पास सीरियस मरीजों और उनके परिजनों से संपर्क कर के इंजेक्शन को 40 से 45 हजार में बेच देते थे।

पुलिस ने बताया कि आज भी ये लोग नोएडा के सेक्टर 62 स्थति फोर्टिस अस्पताल में नकली रेमडेसिविर बेचने आये थे जिन्हें सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।