चुनाव को लेकर नोएडा की एक सोसायटी में हंगामा, रेजिडेंट और गार्ड्स आपस में भिड़े

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव को लेकर हंगामा हो गया। यहां गार्ड्स और रहवासियों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी का है। फिलहाल, इस मामले में सोसायटी में रहने वाले लोगों ने थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना का वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आजतक की खबर के अनुसार, एओए के चुनाव को लेकर हाइड पार्क सोसाइटी में कई दिनों से तनातनी देखने को मिल रही थी। रहवासियों का आरोप था कि एओए की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव के ही निर्विरोध दोबारा चुन लिया, जिसके बाद सोसाइटी ने निवासियों ने बहिष्कार किया है। विरोध की वजह से दोबारा चुनाव करवाए गए। चुनाव के नतीजों में एओए की नई टीम जीत कर आई। गुरुवार को सोसायटी में एओए की टीम की जनरल बॉडी की मीटिंग थी, जिसमें अचानक सोसाइटी के गार्ड पहुंचे, जिसके बाद सोसाइटी के निवासियों और गार्ड्स में विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया जिसमें सोसायटी की महिलाओं को भी चोट लगी है। जिन्हें पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है। सोसायटी के लोगों ने पुलिस को गार्ड्स और पूर्व एओए की टीम के खिलाफ शिकायत दी है।

दरअसल, एओए की टीम ने सोसायटी की पुरानी सिक्योरिटी एजेंसी को हटा दिया है और नई सिक्योरिटी एजेंसी को लगा दिया। जिसके चलते यह विवाद हुआ।

हाइड पार्क सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि पूर्व एओए की टीम बिना चुनाव के ही निर्विरोध घोषित हो गई थी। विरोध किए जाने पर सोसायटी के गार्ड से यहां रहने वाले लोगों पर हमला करवाया जा रहा है। हम थाने में शिकायत दर्ज करवाने आये हैं। सोसायटी की निवासी महिला ने बताया कि सोसायटी में मीटिंग चल रही थी, तभी अचानक पूर्व एओए की टीम के कहने पर सोसायटी के गार्ड आये और मीटिंग कर रहे निवासियों पर हमला बोल दिया।