जयपुर में वैक्सीन की ऐसी किल्लत कि किसी सेंटर पर नहीं हो रहा आज टीकाकरण

राजस्थान में 10 दिन पहले 25 जून को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ था जिसमें 10.45 लाख से ज्यादा लोगों को एक ही दिन में डोज लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन इसके बाद से वैक्सीनेशन अभियान फीका पड़ता नजर आया। अब हालत ऐसी हो चुकी हैं कि वैक्सीन की कमी की वजह से कई जिलों के 60 फीसदी वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़े। राजधानी जयपुर में आज सोमवार को किसी सेंटर पर वैक्सीन नहीं लगाई जा रही हैं।

जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ। नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम तक हम वैक्सीन का इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी डोज हमें नहीं मिली। शनिवार को भी वैक्सीन कम होने के कारण कुछ ही सेंटर पर वैक्सीनेशन हुआ था। आज वैक्सीन की डोज नहीं होने के कारण शहरी इलाके में किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हाेगा। उन्होंने बताया कि आज वैक्सीन की खेप आने की उम्मीद है, ऐसे में मंगलवार को ही वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने की संभावना है। इधर जयपुर ग्रामीण इलाके में भी अमूमन जहां 100 से 125 सेंटर चलते हैं वहां आज केवल 18 ही साइट चलाई जा रही है।

राजस्थान में रविवार को वैक्सीनेशन तो हुआ, लेकिन केवल 380 सेंटर्स पर ही। पूरे राज्य में केवल 76,992 लोगों को ही डोज लगी। वहीं 33 में से 7 जिले सीकर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, चूरू, चित्तौड़गढ़, बूंदी और बाड़मेर में तो वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी। 25 जून को राज्य में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया था, उस दौरान उस दिन के बाद से लगातार वैक्सीनेशन का संकट बना हुआ है।