-1742114661-lb.jpg)
होली के दिन, 14 मार्च को, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया है। पहले उनका बॉडीगार्ड से डांस करवाने वाला वीडियो वायरल हुआ था, और अब बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की एक क्लिप चर्चा में है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप यादव का चालान काटा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट पहने मुख्यमंत्री आवास के बाहर स्कूटी चला रहे हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर उनके खिलाफ कार्रवाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप की स्कूटी का न केवल इंश्योरेंस खत्म हो चुका था, बल्कि उसका प्रदूषण प्रमाणपत्र भी वैध नहीं था।
किन नियमों के उल्लंघन पर कटा चालान?
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर तेज प्रताप यादव पर कुल 4,000 रुपये का चालान लगाया गया है।
हेलमेट न पहनने पर – ₹1000
वाहन का बीमा खत्म होने पर – ₹2000
प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने पर – ₹1000
होली पर वीडियो हुआ वायरलहोली के मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड दीपक से डांस करने के लिए कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर डांस नहीं किया तो सस्पेंड कर दिया जाएगा। इस दबाव के चलते बॉडीगार्ड ने वर्दी में ही डांस किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इस पर सख्त कार्रवाई की। तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात सिपाही दीपक को हटा दिया गया और उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
तेज प्रताप यादव फिर विवादों मेंतेज प्रताप के इस कृत्य पर विपक्षी पार्टियों ने कड़ी आलोचना की। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप यादव ने इस मामले पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, होली के पर्व को बीजेपी और आरएसएस ने नफरत का नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हों या किसी विपक्षी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ ‘बुरा न मानो होली है’ का संदेश देना हमारा मकसद था, लेकिन अब इस पर भी सियासत हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव विवादों में घिरे हैं। उनका यह नया मामला फिर से चर्चा का विषय बन गया है।