फांसी टलने पर रो पड़ीं निर्भया की मां, कहा- ...जो मुजरिम चाहते थे, वह हो गया

निर्भया के चारों गुनहगारों की फांसी एक बार फिर टल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक निर्भया के चारों दोषियों की फांसी को टाल दिया है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कुछ दोषियों के पास कानूनी विकल्प बचे होने के आधार पर शुक्रवार को डेथ वॉरंट पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी। जिसको लेकर निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे उंगली दिखा कर चुनौती देते हुए कहा है कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा, 'मैं सरकार से, कोर्ट से, न्याय व्यवस्था से यही कहना चाहती हूं कि आज इस कानून व्यवस्था की कमी की वजह से एक मुजरिम का वकील मुझे चैलेंज करके गया है कि अनंतकाल तक फांसी नहीं होगी। ...जो मुजरिम चाहते थे, वह हो गया, फांसी टल गई।' कोर्ट के बाहर रोते हुए निर्भया की मां ने कहा कि 7 साल पहले उनकी बेटी के साथ अपराध हुआ और सरकार बार-बार उन्हें मुजरिमों के सामने झुका रही है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

निर्भया की मां ने कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे ये तकलीफ नहीं कि जिस कोर्ट में कई सालों से हाथ जोड़ कर खड़ी हूं उस कोर्ट ने फांसी आगे बढ़ा दी। उससे ज्यादा मुझे ये तकलीफ है कि दोषियों के वकील एपी सिंह मुझे चैलेंज करके गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी।

निर्भया की मां ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देख लें कि कैसे दोषियों के वकील बोल कर गया है कि ये फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी। 7 सालों से कहीं न कहीं कोर्ट और सरकार मुझे उन मुजरिमों के खिलाफ झुका रही है।

केजरीवाल पर बोला हमला

वहीं निर्भया के पिता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी नजर में केवल अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं। वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली आए थे। आज उन्होंने निर्भया को न्याय देने के लिए गेम खेल लिया है। सारी जेल अथॉरिटी अनके हाथ में है। चार घंटे जज से बाद करते रहे जिसके बाद जज ने एक मिनट में आकर कह दिया पोस्टपोन और दूसरी बात दिल्ली की महिलाएं समझ लें कि बिजली पानी जरूरी है या महिलाओं की सुरक्षा जरूरी। अगर दिल्ली महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं तो इसके लिए सिर्फ केजरीवाल जिम्मेदार होंगे'।

आशा देवी ने कहा कि वह लड़ेंगी और दोषियों को फांसी देना ही होगा। उन्होंने कहा, 'मैं लड़ूंगी।।। सरकार को उनको फांसी देनी होगी नहीं तो पूरे समाज को सुप्रीम कोर्ट से लेकर लोवर कोर्ट तक को सरेंडर करना होगा कि फांसी की सजा को सिर्फ गुमराह करने के लिए दिया गया था, शांत करने के लिए दिया था।' फांसी टलने से विचलित निर्भया की मां ने यह भी कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा तो है लेकिन जैसा हो रहा है उससे अपराधियों को हौसले बढ़ेंगे।