निपाह वायरस: केरल में पीड़ित के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

तिरुवनंतपुरम। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि मलप्पुरम में निपाह वायरस से मरने वाले लड़के के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री ने यह भी बताया कि निपाह वायरस के लिए जांचे गए 58 नमूनों में से 16 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

निपाह संक्रमण के इलाज के लिए मलप्पुरम निवासी एक लड़के की 21 जुलाई को मृत्यु हो गई। उन्होंने मलप्पुरम कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हॉल में ऑनलाइन आयोजित निपाह समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद कहा, ये सभी कम जोखिम वाली श्रेणी में हैं।

हालांकि, मंत्री ने बताया कि संपर्क सूची में 472 लोग हैं, जिनमें से 21 मंजेरी और कोझिकोड मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती लोगों में से 17 संपर्क सूची का हिस्सा हैं।

मंत्री ने बताया कि बुधवार को तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे मंजेरी और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 21 हो गई।

उन्होंने कहा, इनमें से 17 संपर्क (निपाह वायरस के मरीजों के संपर्क में आए लोग) हैं। जॉर्ज ने बताया कि बुधवार को सेकेंडरी कॉन्टैक्ट लिस्ट में 12 नए लोगों को जोड़ा गया, जिससे कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुल लोगों की संख्या बढ़कर 472 हो गई। इनमें से 220 लोग हाई रिस्क कैटेगरी में हैं।

वायरस के प्रसार पर नज़र रखने और उसे नियंत्रित करने के प्रयास में, मलप्पुरम के पांडिक्कड़ (उपरिकेंद्र) और अनक्कयम पंचायतों में 8,376 घरों में बुखार सर्वेक्षण किया गया। अब तक 26,431 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, उम्मीद है कि आज रात तक सभी घरों में सर्वेक्षण पूरा हो जाएगा। वीना ने कहा, अब तक कुल 26,431 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। गुरुवार तक सभी घरों में सर्वेक्षण पूरा होने की उम्मीद है। मानसिक स्वास्थ्य सहायता के तहत आज 224 लोगों को परामर्श दिया गया।