Rajasthan News: जयपुर में 69 में से 66 माईक्रो कंटेनमेंट जोन में लगाया नाइट कर्फ्यू, राज्य में 24 घंटे में मिले 3,970 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां शुकवार को 3970 कोरोना पोजिटिव केस मिले। इनमें से 769 केस जयपुर के थे। कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के मामलों में जयपुर का सबसे बुरा हाल है। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में प्रशासन अब शख्ती के मूड में है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर में 69 में से 66 माईक्रो क़टेनमेंट जोन में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई फैसले किए हैं।

फैसलों में 10 नगरीय क्षेत्रों (अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और आबू रोड) में नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है। यहां, रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा रहेगा। इन इलाकों में बाजार और प्रतिष्ठान शाम 7:00 बजे बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा वैक्सीन की खेप को लेकर भी सीएम गहलोत ने चिंता जताई है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि यदि यही स्थिति रही तो टीकाकरण रोकना भी पड़ सकता है।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,970 नए केस

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना के 3 हजार 970 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के 3970 नए मामलों में जयपुर के 767, अजमेर के 116, अलवर के 135, बांसवाड़ा के 45, बारां के 72, बाड़मेर के 15, भरतपुर के 40, भीलवाड़ा के 245, बीकानेर के 70, बूंदी के 38, चित्तौड़गढ़ के 117, दौसा के 6, चूरू के 15, धौलपुर के 23, डूंगरपुर के 340, गंगानगर के 28, हनुमानगढ़ के 45, जैसलमेर के 10, जालोर के 47, झालावाड़ के 21, झुंझुनू के 12, जोधपुर के 498, करौली का 1, कोटा के 439, नागौर के 42, पाली के 89, प्रतापगढ़ के 17, राजसमंद के 116, सवाईमाधोपुर के 53, सीकर के 37, सिरोही के 71, टोंक के 40 और उदयपुर के 360 नए मामले शामिल हैं।