छापेमारी में NIA को मिले अहम सबूत, आतंकी लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को देशव्यापी छापेमारी अभियान चलाया था। जांच एजेंसी को इस कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। NIA को PFI से जुड़े बिहार के फुलवारी शरीफ आतंकी साजिश मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

6 राज्यों के 20 ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के चांदनी चौक, फजलपुर, शाहीन बाग और ओखला समेत कई जगहों पर रेड डाली। इसके अलवा NIA ने राजस्थान में टोंक और गंगापुर सिटी जिले, भोपाल, ठाणे, मुंबई, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत देश के कई जगहों पर छापेमारी की। साल 2022 से ही फुलवारी शरीफ मामले में एनआईए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। NIA की ये कार्रवाई बैन संगठन PFI और इसकी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में की जा रही है।

अहम सबूत समेत कैश बरामद


राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, छापेमारी में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। इनमें लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और हार्डडिस्क जैसे कई डिजिटल डिवाइस शामिल हैं। NIA ने आगे बताया कि इस कार्रवाई में 8.5 लाख रुपये नगदी भी बरामद की गई है।

आतंकी लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति जब्त

वहीं दूसरी ओर NIA की स्पेशल कोर्ट ने बैन संगठन ISYF और KLF के प्रमुख आतंकी लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। NIA ने पंजाब के मोहाली आतंकी लखबीर सिंह के ऊपर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 33 (5) के तहत कार्रवाई की है। लखबीर सिंह रोडे साल 2021 में जलालाबाद के फाजिल्का के पास पंजाब नेशनल बैक में हुए टिफिन बम विस्फोट में आरोपी है। इसने 20 से ज्यादा ड्रोन के जरिए पंजाब में आतंकवादी हार्डवेयर भेजे थे। इसके अलावा रोड़े पर आपराधिक डोजियर में कानून प्रवर्तन कर्मियों पर हमले, IED और बम विस्फोट, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की टार्गेट किलिंग, एक्सटोर्शन, आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिग जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।