दिल्ली से आई राहत की खबर, कोरोना मरीजों में आई गिरावट; पिछले 24 घंटे में मिले 1600 के करीब मरीज

दिल्ली में कोरोना अब काफी हद तक काबू में आ गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1649 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार को 2,260 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 6,453 लोग ठीक हुए और 182 की मौत हुई थी। रविवार को 189 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 5158 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक 23,202 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14.16 लाख तक पहुंच चुके है। अब तक राज्य में 13.66 लाख कोरोना मरीज ठीक हो चुके है। इस तरह अब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 27,610 रह गए हैं।

रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 68,043 कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.42% रह गई है। राज्य में अब तक 1 करोड़ 87 लाख 27 हजार 191 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 64,319 लोगों को वैक्सीन दी गई। दिल्ली में अब तक कुल 50 लाख 81 हजार 898 लोगों को वैक्सीन दी गई है।

31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के लगातार कम होने मामलों के बीच भी दिल्ली में कोरोना का खतरा बना हुआ है। लॉकडाउन के बेहतर नतीजों को देखते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्‍य में और एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। अब दिल्‍ली में 31 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हम एक हफ्ते यानी 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर केस इसी तरह से घटते रहे, जैसे अभी घट रहे हैं तो हम धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देंगे। केजरीवाल ने कहा कि केस घट रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। तीसरी लहर के आने की आशंका है और हम इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं पर भगवान न करे कि कोई तीसरी लहर भी आए। सभी स्वस्थ रहें, यही हमारी प्रार्थना है।