लॉकडाउन 5.0 से जुड़ी खबरों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का आया बयान, कही ये बात

देश में इस समय लॉकडाउन 4.0 चल रहा है जो 31 मई तक खत्म होने वाला ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ मीडिया संस्थानों की तरफ से लॉकडाउन के पांचवें दौर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहा है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में साफ कहा है कि लॉकडाउन 5.0 की खबरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं। ध्यान रहे कि लॉकडाउन की रूपरेखा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) तय करता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के दावों में कोई दम नहीं है।

दरअसल, यह खबर चल रही है कि लॉकडाउन 5.0 को लेकर जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करने वाले है. लॉकडाउन 5.0 में कोरोना प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर बाकी देश में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पूर्णतः एक अटकल है जो बिल्कुल आधारहीन है। प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि इन अटकलों को गृह मंत्रालय के साथ जोड़ना उचित नहीं है।

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन में है जिसका चौथा चरण चल रहा है. लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत 18 मई से हुई जो 31 मई तक जारी रहेगी। हालांकि, 25 मार्च से 14 अप्रैल तक की अवधि के लिए घोषित पहले लॉकडाउन के मुकाबले अभी नियमों में काफी ढील मिली हुई है।

आपको बता दे, देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। यहां, 1 लाख 52 हजार से ज्यादा केस अब तक सामने आ चुके है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में रिकॉर्ड 792 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार ने बताया कि अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 275 हो गई है। 7,690 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 7264 मरीजों की छुट्टी कर दी गई है। अब तक 303 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्‍ली में इससे पहले 22 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 660 मरीज सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, मंगलवार को महाराष्ट्र में 2091, तमिलनाडु में 646, गुजरात में 361, दिल्ली में 412 और मध्यप्रदेश में 165 संक्रमित मिले।