देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.77 अंकों की तेजी के साथ 35,081.82 पर और निफ्टी 88.10 अंकों की तेजी के साथ 10,788.55 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.25 अंकों की गिरावट के साथ 34,753.80 पर खुला और 310.77 अंकों या 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 35,081.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,118.61 के ऊपरी और 34,700.82 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (4.65 फीसदी), एसबीआईएन (3.44 फीसदी), आईसीआईसी बैंक (2.68 फीसदी), इंफोसिस (2.61 फीसदी) और यस बैंक (2.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रूप से विप्रो (1.85 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.88 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (0.80 फीसदी), ओएनजीसी (0.74 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.68 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.43 अंकों की तेजी के साथ 17932.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 84.62 अंकों की तेजी के साथ 19,687.57 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह मामूली दो अंकों की तेजी के साथ 10,803.00 पर खुला और 88.10 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 10,788.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,803.00 के ऊपरी और 10,666.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.59 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (1.55 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिरी (1.28 फीसदी) स्वास्थ्य सेवाएं (1.16 फीसदी) और उद्योग (1.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,456 शेयरों में तेजी और 1,437 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।