पानीपत में शर्मसार हुई इंसानियत, लावारिस हालत में रोती-बिलखती मिली 2 दिन की बच्ची

हरियाणा के पानीपत शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं जहां 2 दिन की बच्ची लावारिस हालत में रोती-बिलखती मिली और उसके शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान भी मिले हैं। जानकारी देते हुए कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई परविंद्र ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली थी। बच्ची को एक हरी पॉलीथिन में डालकर सड़क किनारे फेंका गया था। इस तरह का घिनौना काम करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

चांदनीबाग थाना क्षेत्र की कृष्णपुरा चौकी के अंर्तगत आता है। बच्ची को रोते देखकर एक श्रमिक महिला ने इस बारे में दूसरे लोगों को बताया। अन्य लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बिना देरी किए मौके पर पहुंची व बच्ची को बरामद करके सिविल अस्पताल ले जाकर उसका इलाज शुरू करवाया। बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

एसएनसीयू वार्ड इंचार्ज डॉ. निहारिका ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक कांस्टेबल बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। बच्ची लावारिस हालत में मिली थी। जब बच्ची को चेक किया गया तो उसके शरीर पर कई जगहों पर दांत गठे हुए के निशान थे। शायद बच्ची को कुत्तों ने काटा हुआ था। सबसे पहले बच्ची का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया।, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद तुरंत बच्ची का इलाज शुरू किया गया। बच्ची महज 2 दिन की लग रही है। बच्ची के कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है, जिसकी िरपोर्ट 3 दिन में आएगी।