लेबर पेन के बावजूद साइकिल से अस्पताल के लिए निकल पड़ीं न्यूजीलैंड की सांसद, स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

न्यूजीलैंड (New Zealand) की सांसद जूली ऐनी जेंटर इन दिनों चर्चा में हैं। इसकी वजह उनका इलेक्ट्रिक साइकिल से अस्पताल पहुंचकर बच्चे को जन्म देना है। जूली ने अपना यह अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, जूली को रविवार तड़के लेबर पेन हुआ। इसके बाद वह अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल से अस्पताल के लिए निकल पड़ीं। वहां डॉक्टरों ने उनकी डिलीवरी कराई।

सोशल मीडिया पर उन्होंने बच्चे के जन्म की कई तस्वीरें पोस्ट की है और साथ में लिखा, 'बड़ी खबर! आज सुबह 3:04 बजे हमारे परिवार में एक नए मेहमान का आगमन हुआ। मैंने कभी ऐसी योजना भी नहीं बनाई थी कि मुझे लेबर पेन के दौरान साइकल चलानी पड़ेगी, लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ गया।'

जूली ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'रात में 2 बजे अस्पताल के लिए निकलने के दौरान मुझे ज्यादा दर्द नहीं हो रहा था। बाद में पेन बढ़ने की वजह से हमें अस्पताल जाने में 10 मिनट की देरी हुई। हमारे पास एक स्वस्थ और खुश बच्चा है, जो पिता की गोद में सो रहा है। जूली ने आरामदायक डिलीवरी के लिए अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया।'

आपको बता दे, सांसद जूली ऐनी जेंटर को Green MP के नाम से भी जाना जाता है। जूली पर्यावरण को लेकर अपने कैम्पेन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। जूली के पास अमेरिका और न्यूजीलैंड की दोहरी नागरिकता है। वह अमेरिका के मिनसोटा में जन्मी थीं, लेकिन 2006 में न्यूजीलैंड आ गईं। न्यूजीलैंड की मीडिया के मुताबिक जूली ने 2018 में भी इसी तरह साइकिल से अस्पताल पहुंचकर पहले बच्चे को जन्म दिया था।