न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन के एक मेट्रो स्टेशन पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, कई लोगों के मारे जाने की खबर

न्‍यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन के पास कई लोगों मंगलवार सुबह गोली चलाई गई है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 15 से अधिक लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और कई ट्रेनें बाधित हैं। New York City Fire Department के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है।

The New York times ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कुल 5 लोगों को गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद स्टेशन पर धुंआ भी था। अभी के लिए पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। शुरुआती जांच के बाद ये भी कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स मेट्रो स्टेशन में कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़ों में आया था। वहीं उसने गैस मास्क भी पहन रखा था। उसने फायरिंग के बाद स्‍मोक ग्रेनेड फेंका था।अभी के लिए पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की तलाश हो रही है। ये एक आतंकी घटना है या फिर कोई दूसरी साजिश, अभी तक स्पष्ट नहीं है। वहीं पुलिस की तरफ से मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है।