अमेरिका : डिलीवरी पैकेजों की संख्या पहुंची 300 करोड़ के पार, कुल आबादी 33 करोड़

आने वाले दिनों में क्रिसमस का आगमन होने वाला हैं जिसे पश्चिमी देशों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। यह समय उनके लिए छुट्टियों का होता हैं जिसमें वे सेलेब्रेशन के तौर पर एक-दूसरे को तोहफे देते हैं। इसका असर देखने को मिला ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर जहां कोरोना महामारी के बीच लोग इतनी खरीददारी कर रहे हैं कि 33 करोड़ की आबादी वाले अमेरिका में डिलीवरी पैकेज की संख्या 300 करोड़ के पार पहुंच गई हैं। और जैसे-जैसे क्रिसमस निकट आ रहा है, डिलीवरी पैकेजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अनुमान है कि इस वर्ष बीते साल मुकाबले 80 करोड़ ज्यादा पैकेज डिलीवर होने जा रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलना अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत समझा जा रहा है, लेकिन क्रिसमस से पहले इन सामान की डिलीवरी नहीं हुई तो ऑर्डर रद होने से नुकसान भी हो सकता है। मॉर्गन स्टेनले के परिवहन विश्लेषक रवि शंकर के अनुसार इस समय सभी बेहद तनाव में हैं। विभिन्न कंपनियों ने हजारों नए कर्मचारी नियुक्त किए हैं, तो वहीं अवकाश के दिनों में भी डिलीवरी की जा रही है।

शिपमैट्रिक्स कंपनी के अध्यक्ष सतीश जिंदल के अनुसार रोजाना क्षमता से 72 लाख ज्यादा डिलीवरी हो रही है, फिर भी उम्मीद कम है कि ऑर्डर समय पर पहुंच सकेंगे। कई छोटे बड़े ब्रांड सामान पहुंचाने के लिए अपने ग्राहकों से ज्यादा समय मांग रहे हैं।

महामारी में ई-कॉमर्स से हो रही यह खरीद जहां कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए लाइफलाइन बन चुकी है, तो वहीं इस बीच छोटे रिटेल स्टोर संकट में हैं। यहां बेहद कम संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।