दिल्ली-राजस्थान से सामने आए ओमीक्रॉन वैरिएंट के 4-4 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 49

देश में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे है। राजस्थान और दिल्ली में मिले 4-4 नए मरीजों के बाद देश में अब ओमीक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 49 हो गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ओमीक्रॉन के चार और मामले सामने आए हैं। फ़िलहाल इनकी हालत स्थिर हैं। वहीं पिछले ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ गई है। राज्य से अब तक 13 ओमीक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं दिल्ली में ओमीक्रॉन के 4 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में इसकी कुल संख्या 6 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जैन ने बताया है कि 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वर्तमान में, कोरोना के 345 मरीज और 3 संदिग्ध मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।

दिल्ली और राजस्थान के अलावा अब तक महाराष्ट्र से ओमीक्रॉन के 20, कर्नाटक से 3, गुजरात से , केरल से 1, आंध्र प्रदेश से 1 और चंडीगढ़ से 1 मामला सामने आ चुका है।