नए MP BFF? संसद की सीढ़ियों पर कंगना रनौत और चिराग पासवान का दोस्ताना पल, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। 'मिले ना मिले हम' के सह-कलाकार और अब सांसद कंगना रनौत और चिराग पासवान के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर अब दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों संसद के बाहर एक-दूसरे से मिलते-जुलते नज़र आ रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और फिर एक-दूसरे को बधाई दी।

वीडियो में कंगना पीले रंग की सूती साड़ी में दिख रही हैं, जब वह सीढ़ियों से ऊपर जा रही थीं, उनके साथ चिराग भी थे। उन्होंने चिराग का अभिवादन किया, जिन्होंने सफेद कुर्ता और नीली जींस पहनी थी, और कुछ सेकंड के लिए वे हंसते हुए नज़र आए। उन्होंने एक दूसरे से हाथ मिलाया और साथ में परिसर के अंदर चले गए। कंगना भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं, जबकि चिराग लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख हैं।

इस महीने की शुरुआत में, कंगना और चिराग नई दिल्ली में एनडीए की संसदीय बैठक में मिले थे। उन्होंने हाथ मिलाया और साथ में कुछ हंसी-मज़ाक भी किया। इससे पहले, चिराग ने कहा था कि वह कंगना से फिर से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने पीटीआई से कहा, मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं, हमने एक फिल्म में काम किया है। हम संसद में मिलेंगे। मुझे लगता है कि वह एक मजबूत महिला हैं; वह अपनी बात बहुत स्पष्टता से कहती हैं और मैं संसद में उनकी बात सुनने के लिए उत्सुक हूं।

कंगना ने हाल ही में अपनी फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा की। वह इस साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इमरजेंसी का निर्माण रेणु पिट्टी और कंगना ने किया है। पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं और संगीत संचित बलहारा ने दिया है।