ओमिक्रॉन के बाद कोरोना का एक और नया वैरिएंट मिला, 46 बार बदल चुका है रूप; Variant IHU रखा गया नाम

पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक और नए वैरिएंट (Variant IHU) का पता लगाया है। Variant IHU पूरे 46 बार रूप बदल चुका है। न्यूज वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, Variant IHU की खोज फ्रांस में हुई है। फ्रांस के मारसैल में नए वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं। ये मामले उन लोगों में देखने को मिले हैं जो अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे। फिलहाल Variant IHU कितना घातक और संक्रामक होगा यह साफ नहीं है। क्योंकि फिलहाल फ्रांस में कोरोना केसों में से 60% ओमिक्रॉन के हैं। इस वैरिएंट को Méditerranée Infection Foundation ने 10 दिसंबर को खोजा था। राहत की बात यह है कि फिलहाल Variant IHU तेजी से नहीं फैल रहा है।

अभी यह भी देखना बाकी है कि क्या अन्य देशों में भी Variant IHU पहुंचा है। फिर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) इसे वैरिएंट अंडर इंवेस्टिगेशन का लेबल देकर आगे जांच करेगा। Variant IHU को B.1.640.2 भी कहा गया है। बताया गया है कि यह B.1.640 से अलग है जो कि सितंबर में कांगो में मिला था।

नए वैरिएंट की खोज करने वाली टीम के प्रमुख प्रोफेसर फिलिप कोलसन ने कहा कि टेस्ट में पाया गया है कि यह E484K म्यूटेशन से बना है जो इसे अधिक वैक्सीन प्रतिरोधी बनाता है। मतलब इसपर वैक्सीन का प्रभाव हो, इसके चांस कम हैं।