अमेरिका की मुश्किलें बढ़ा रहा कोरोना का नया स्वरूप, फैला 28 राज्यों में

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी हैं और आए दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। विश्व में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.27 करोड़ के पार हो गई है वहीं अब तक 22.18 लाख अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने अमेरिका की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नया स्वरूप फिलहाल अमेरिका के 28 राज्यों में फैल चुका है। देशभर में इसके 315 से अधिक मरीजों की पहचान की गई है।

यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी और संक्रामक रोग निर्देशक एंथोनी फौसी के मुताबिक,वायरस का नया प्रकार आने वाले वसंत के मध्य तक अमेरिका में अधिक प्रभावी हो जाएगा। उधर, चीन में डब्ल्यूएओ की टीम ने कुछ शोधकर्ताओं के साक्षात्कार लिए हैं। टीम वुहान वायरोलॉजी लैब भी जाएगी जहां से वायरस के लीक होने की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को टीम ने चीनी मेडिकल कर्मचारियों से वीडियो चैट से बातचीत भी की।

अमेरिकी नागरिकों को आगामी एक फरवरी से हवाई जहाज, ट्रेन, बस, सबवे, फेरी, पानी के जहाज, टैक्सी, शेयर राइड आदि सार्वजनिक वाहनों में यात्रा के दौरान अनिवार्य तौर पर मास्क पहनना होगा। इसका आदेश यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ने शुक्रवार को जारी किया।