नेपाल ने कोविशिल्‍ड वैक्‍सीन को दी मंजूरी, भारत से की जल्द सप्‍लाई करने की गुजारिश

पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) ने शुक्रवार को भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। औषधि प्रशासन विभाग ने एक बयान में कहा, 'नेपाल में कोविड-19 के खिलाफ कोविशिल्‍ड वैक्‍सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए सशर्त अनुमति दी गई है।' बता दे, इससे पहले भारत और नेपाल के बीच चल रही जॉइंट कमीशन की मीटिंग में भी वैक्सीन का मसला उठा। इसमें नेपाल ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के प्रोडक्शन के लिए बधाई दी और जल्द ही उसे भी वैक्सीन की सप्लाई करने की गुजारिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अपने पड़ोसियों नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को दो करोड़ वैक्सीन देने की योजना बनाई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नेपाल में अब तक कोरोना वायरस से 266,816 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 1,948 मौतें हुई हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप कुमार ज्ञवाली के साथ बैठक की जिसमें दोनों नेताओं ने सम्पर्क, अर्थव्यवस्था, कारोबार, ऊर्जा, तेल एवं गैस, जल संसाधन, राजनीतिक एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे, सीमा प्रबंधन, विकास गठजोड़, पर्यटन सहित सहयोग के विविध आयामों पर विस्तृत चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'यह वार्ता भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) के ढांचे के तहत हुई। संयुक्त आयोग ने दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग के सभी विषयों की समीक्षा की और पारंपरिक रूप से करीबी और दोस्ताना संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के बारे में चर्चा की।'

दोनों पक्षों ने सम्पर्क, अर्थव्यवस्था, कारोबार, ऊर्जा, तेल एवं गैस, जल संसाधन, राजनीतिक एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे, सीमा प्रबंधन, विकास गठजोड़, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति, क्षमता उन्नयन सहित सहयोग के विविध आयामों पर विस्तृत चर्चा की।