सामने आई 12वीं बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में गंभीर लापरवाही, 14 शिक्षकों को थमाया नोटिस

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में गंभीर लापरवाही सामने आई जिसमें 14 शिक्षकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है। यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ जैसा है। विभाग ने कहा है कि बारहवीं की कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में इन शिक्षकों ने घोर लापरवाही बरती है।

कई शिक्षकों ने परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अनुपस्थित दिखा दिया तो कई शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिका ही गलत जांच दी। जब परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका की संवीक्षा कराई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। जिनको अनुपस्थित दिखाया था उनके अच्छे अंक आए थे। यही नहीं जिनको एक या दो अंक दिए गए थे। उनके अंकों में भी 30 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी हुई। शिक्षा विभाग ने इसको गंभीर माना है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जयपुर जिले के ऐसे 14 लापरवाह शिक्षकों को थमाया है। निदेशालय ने यह तक कहा है कि अगर संबंधित शिक्षक का तबादला हो गया है तो तबादले वाले स्थान पर यह नोटिस सर्व कराया जाए।