ICU में भर्ती भारतीय छात्रा नीलम शिंदे, 10 दिन बाद भी पेरेंट्स को नहीं मिला अमेरिका का वीजा

महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक दंपति अपनी बेटी से मिलने के लिए अमेरिका का वीजा पाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी बेटी, भारतीय छात्रा नीलम शिंदे, 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं।

अपनी बेटी की देखभाल करने और उससे मिलने के लिए नीलम के माता-पिता केंद्र सरकार से अमेरिका का वीजा दिलाने की अपील कर रहे हैं। नीलम के पिता, तानाजी शिंदे, ने मीडिया को बताया कि उन्हें अपनी बेटी के एक्सीडेंट की जानकारी 16 फरवरी को मिली थी। तभी से वे अमेरिका जाने के लिए वीजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन कई दिनों के इंतजार के बावजूद अब तक उन्हें वीजा नहीं मिला है।

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने नीलम शिंदे के माता-पिता को अमेरिका का वीजा दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार का सहयोग बेहद जरूरी है। सुप्रिया ने यह भी कहा कि वह नीलम के परिवार को कई बार आश्वासन दे चुकी हैं कि उन्हें वीजा मिल जाएगा, लेकिन अब इस समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार की मदद की आवश्यकता है।

नीलम शिंदे के परिवार वाले गंभीर चिंता में हैं। नीलम के चाचा ने बताया कि दुर्घटना में नीलम के हाथ-पैर टूट गए हैं और सिर में गंभीर चोट के कारण वह कोमा में हैं। डॉक्टरों ने नीलम के ऑपरेशन की अनुमति परिवार से ली थी, और अब वह आईसीयू में भर्ती हैं। इस हालत में नीलम को विशेष देखभाल की जरूरत है, लेकिन वीजा न मिलने के कारण परिवार को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।