Parliament Security Breach: दलित अधिकारों से लेकर पहलवानों के समर्थन में शामिल रही है नीलम, जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली। संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन के मामले में नीलम वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। नीलम मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली है। वह हिसार में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह किसान आंदोलन से लेकर पहलवानों के समर्थन में हुए प्रदर्शन में शामिल रही है। जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत दलित अधिकारों को लेकर जारी लड़ाई में भी इसने भाग लिया था। उस दौरान नीलम की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी लेकिन इससे बावजूद वह आंदोलन में शामिल रही।

कौन है नीलम वर्मा?


नीलम वर्मा (37) हरियाणा के जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है। पूरे इलाके में इसकी पहचान एक क्रांतिकारी के रूप में बनी हुई है। नीलम अपने परिवार में सबसे बड़ी है। इसके दो भाई दूध बेचने का काम करते हैं। जबकि इसके पिता कोहर सिंह उचां कला में ही हलवाई हैं। नीलम, अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान हैं। 2020 में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसानों के आंदोलन में वह काफी सक्रिय थीं। तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कराने के लिए दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के किसानों का नीलम ने 26 नवंबर, 2020 और उसके बाद हरियाणा में प्रवेश करने पर उचाना कलां शहर में स्वागत किया था। नीलम के पिता हलवाई का काम करते हैं। नीलम ने स्नातक, मास्टर ऑफ आर्ट (एमए), एम.फिल और बीएड किया था और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) पास की थी।

चोट के वाबजूद प्रदर्शन में रही शामिल

नीलम की मां सरस्वती देवी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी 2015 में कमरे की सीढ़ियों के गिर गई थी। तब उसकी रीढ़ की हड्डी में काफी चोट आई थी। वह तीन साल तक बिस्तर पर पड़ी रही। चोट के कारण ही उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया था। बाद में वह मनरेगा योजना में काम करने वाले दलित लोगों के अधिकारियों की लड़ाई में शामिल हो गई। सरस्वती देवी के मुताबिक उसने कई आंदोलन में भाग लिया। बाद में कुछ लोगों की जब नीलम से दुश्मनी बढ़ गई तो हमने उसे पांच महीने पहले आगे की पढ़ाई के लिए हिसार जिले में भेज दिया। हिसार में वह पीजी में रहने लगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह कैसा कदम उठाने जा रही है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

वोट मांगने का वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर नीलम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में नीलम कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के लिए वोट मांगती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा के कई समर्थक पूरे मामले को कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं। नीलम को गिरफ्तार करने के बाद कई किसान नेता उसके घर भी पहुंचे और इस मामले में बड़े आंदोलन की बात की है।