हरियाणा : स्कूल में पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ रास्ते में हुआ हादसा, वाहन के कुचलने से एक की मौत

हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां तुर्कपुर गांव से मंडोरी गांव स्थित स्कूल में पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ रास्ते में एक हादसा हो गया। यहां वाहन के कुचलने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को सिविल अस्पताल सोनीपत में भर्ती करवाया गया। जहां से शिक्षा को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा सोमवार सुबह उस दौरान हुआ जब चार छात्राएं तुर्कपुर से मंडोरी स्थित स्कूल जा रही थी। बीच में पड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे पानी भरा था। इस पर छात्राएं केएमपी एक्सप्रेस-वे को ऊपर से चढ़कर पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आने से तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक छात्रा बाल-बाल बच गई। हादसे में आठवीं कक्षा की छात्रा मानसी की मौत हो गई, जबकि दो सगी बहनें शिक्षा व दीक्षा घायल हो गईं, उनकी छोटी बहन इस दौरान बाल-बाल बच गई।