कोरोना के खिलाफ लड़ाई, रेलवे ने दिल्ली में उतारी 10 आइसोलेशन कोच वाली स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए भी आगे आया है। रेलवे ने कोरोना मरीजों के उपचार में सहायता के लिए शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 10 आइसोलेशन कोच लगा दिए हैं। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार कहते हैं, 'बहुत हल्के, हल्के या कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मरीज को यहां भर्ती किया जा सकता है।' रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि रेलवे ने 10 आइसोलेशन कोच वाली एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली सरकार को मुहैया करा दी है। बता दे, आइसोलेशन कोच वाली इस ट्रेन में 160 बेड की व्यवस्था है। फिलहाल आइसोलेशन कोच वाली इस ट्रेन को शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास तैनात किया गया है।

पहले ही तैयार कर लिए थे आइसोलेशन कोच

बता दें कि रेलवे ने कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए ट्रेन के डिब्बों को विशेष रूप से तैयार किया है। रेलवे ने बहुत दिन पहले ही कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन कोच तैयार कर लिए थे, लेकिन अभी तक किसी राज्य ने इनकी डिमांड नहीं की थी। इसलिए ये कोच हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली समेत दिल्ली डिविजन के अलग-अलग डिपो में रखे गए थे। अब दिल्ली सरकार की मांग पर रेलवे ने पहले से तैयार 10 कोच की एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए दे दी है।

बता दे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के बाद रेलवे ने कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए 5 हजार 231 डिब्बों को तैयार कर लिया है। फिलहाल इन डिब्बों को देश भर के 215 रेलवे स्टेशनों पर यार्ड में रखा गया है।

23 हजार से ज्यादा संक्रमित

बता दे, दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1 हजार 513 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हजार 645 हो गई है। 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो गई है। अब तक कुल 606 लोगों ने जान गंवाई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 299 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में कुल एक्टिव केस 13 हजार 497 हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 298 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।