RJD पर NDA घटक दलों ने साधा निशाना, 23 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टी सेट कर रही देश का एजेंडा

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसे परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है जिसमें देशभर में एक करोड़ सरकारी नौकरी, रक्षाबंधन पर महिलाओं को 1 लाख और 500 में गैस सिलेंडर देने का वादा समेत 24 जन घोषणाएं की गई हैं। भाजपा और जेडीयू और जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने राजद के इस दावे पर बड़ा हमला किया है। एनडीए के घटक दलों ने कहा है कि 23 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली लालू यादव की पार्टी देश का एजेंडा सेट कर रही है। उन्हें अपनी औकात का अंदाज नहीं हो रहा।

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि लालू प्रसाद जी के राजकुमार तेजस्वी यादव ने अपना घोषणा पत्र राष्ट्रीय संदर्भ में जारी किया है। उनकी पार्टी मात्र 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अब इतनी कम सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेता देश का एजेंडा सेट कर रहे हैं। एक देहाती कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- अपना रामा-दामा और दूसरे का गिरथामा। तेजस्वी यादव से उन्होंने पूछा कि आपकी राजनीति में औकात ही क्या है। उन्होंने राजद पर अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों की अवहेलना का भी आरोप लगाया। कहा कि तेजस्वी यादव ने सहयोगी दलों को इस लायक भी नहीं समझा कि घोषणा पत्र जारी वक्त करते उन दलों के नेता आसपास दिखाई पड़ते।


भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी राजद की घोषणा पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया आई है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के आईक्यू लेवल पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि राजद के घोषणा पत्र से पता चलता है कि तेजस्वी यादव की समझदारी कितनी कम है। मात्र 20-25 सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और अपने घोषणा पत्र में परिवर्तन की बात करते हैं। देशभर में एक करोड़ नौकरी देने के वायदे पर भाजपा नेता ने कहा कि आरजेडी का परिवर्तन पत्र झूठ का पुलिंदा है। जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पता है कि कोई परिवर्तन नहीं होना है इसलिए परिवर्तन पत्र में बड़े-बड़े वायदे कर दिए हैं। देश की 140 करोड़ जनता एनडीए के साथ है क्योंकि उन्हें मोदी की गारंटी पर भरोसा है। जनता इनको झूठ के पुलिंदे को खारिज कर देगी।