राजस्थान : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, एनसीबी ने अफीम के दूध की तस्करी करते तीन को दबोचा

नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कारवाई की जा रही हैं और इस कड़ी में अब जोधपुर की टीम ने भीलवाड़ा पुलिस की मदद से अफीम के दूध की तस्करी करते तीन को दबोचा हैं। पुलिस ने आसोप के गोटन तिराहे के पास एक कार से अफीम का आठ किलो दूध जब्त करते हुए एस्कॉर्ट कर रही दूसरी कार से 3 जनों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 3.52 लाख रुपए भी जब्त किए। आरोपी मादक पदार्थ अफीम के दूध को मध्य प्रदेश के नीमच से नागौर में सप्लाई के लिए ला रहे थे।

एनसीबी जोधपुर के जोनल डायरेक्टर उगमदान चारण ने बताया मादक पदार्थ की बड़ी खेप आने की सूचना पर ब्यूरो की टीम जांच व तलाशी के लिए पहुंची। ठीक उसी समय आसोप में गोटन तिराहे पर निजी अस्पताल के पास नागौर नम्बर की एक लग्जरी कार को रुकवाया। तलाशी पर कार से अफीम का 7.960 किलो दूध जब्त किया। जबकि भीलवाड़ा पुलिस की मदद से कार को एस्कॉर्ट कर रही दूसरी कार को भी रुकवाया गया, जिसमें 3 जने बैठे हुए थे और उनसे 3 लाख 52 हजार 200 रुपए जब्त किए गए। उक्त राशि का जब कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई के मानकर यह राशि भी जब्त किया गया।

एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नागौर के खींवसर तहसील इलाके के इलाके के पांचौड़ी गांव निवासी भंवरलाल पुत्र भाखरराम बिश्नोई तथा लेखराज पुत्र भंवरलाल बिश्नोई के साथ मध्यप्रदेश में नीमच जिले के जावद तहसील में भीखण्डा गांव निवासी भंवरलाल पुत्र नंदा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।