छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। यहां चोलनार गांव में नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट के जरिये उड़ा दिया। इस हमले में 6 जवान शहीद और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानो को इलाज के लिये रायपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। नक्सलियों की तलाश जारी है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स इकट्ठा है और पूरे इलाके में तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि थाने से निकलकर जवान एक गाड़ी पर सवार हो कर रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा देने जा रहे थे।थाने से कुछ ही दूरी पर एक पुलिया पर नक्सलियों ने आईईडी लगाया था।जैसे ही गाड़ी आईईडी के करीब पहुंची नक्सलियों ने विस्फोट कर उसे उड़ा दिया। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की पुष्टि करते हुए आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया है कि पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची गयी है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए 6 जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों से दो AK47 और 2 एसएलआर ऑटोमेटिक हथियार लूट भी लूट लिये हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने वाहन पर सवार होकर अंदरूनी इलाकों में जाने की गलती की। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, 13 मार्च को भी माओवादियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्च ऑपरेशन में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर आईईडी हमला किया था जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे।