नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश भर के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की। इस शो में वे छात्रों को परीक्षा की टेंशन से दूर रहने का मूल मंत्र दिया। यह चर्चा सुबह 11 बजे प्रसारित हुई थी। इसके लिए लगभग दो करोड़ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस शो का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री कार्यालय, पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स ने भी बातचीत की।
‘परीक्षा पे चर्चा’ का 7वां संस्करण भारत मंडपम प्रगति मैदान (नई दिल्ली) में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस शो में लगभग 3000 प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की। पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’को लेकर एक्स पर एक पोस्ट कहा था, “कल सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए आप सभी से मिलने का इंतजार है।”
इस दौरान छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 3000 अभिभावक भी मौजूद रहे। वहीं पहली बार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
यह कार्यक्रम मेरे लिए एक परीक्षा की तरह हैकार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है। दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित भारत मंडपम के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण में स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात करते हुए कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक इनोवेटिव हो गए हैं। हमारे छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे।’’ शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पिछले 6 सालों से छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल होते रहे हैं।
कोरोना महामारी के कारण चौथा संस्करण ऑनलाइन आयोजित किया गया था जबकि पांचवां और छठा संस्करण टाउन-हॉल में संपन्न हुआ था। पिछले साल के संस्करण में कुल 31.24 लाख छात्रों, 5.60 लाख शिक्षकों और 1.95 लाख अभिभावकों ने भाग लिया था। इस साल, ‘माइ गोव पोर्टल’ पर करीब 2.26 करोड़ पंजीकरण हुए हैं जो छात्रों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक उत्साह को दर्शाता है।
इस साल का आयोजन भारत मंडपम में टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस भारत मंडपम में विश्व के बड़े-बड़े नेताओं ने भविष्य की चर्चा की थी उसी स्थान पर आज भारत के भविष्य की चर्चा परीक्षा की चिंताओं के साथ करने वाले हैं। कला उत्सव के विजेताओं के साथ प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया है।