दौसा : नारकोटिक्स ब्यूरो को मिली बड़ी सफलता, जब्त किया 1027 किलो डोडा पोस्त, देर रात की गई कारवाई

देश में नशे के खिलाफ जंग जारी हैं जिसमें कई एजेंसियां इसका खात्मा करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में अब नारकोटिक्स ब्यूरो को बड़ी कामयाबी मिली हैं और उन्होनें राजस्थान के दौसा में 1027 किलो डोडा पोस्त जब्त किया हैं। यह माल झारखंड से जोधपुर लाया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात सिकंदरा टोल प्लाजा से 1000 किलो से ज्यादा डोडा पोस्ट पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। डोडा पोस्त लेकर आ रहा एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ट्रक व डोडा पोस्ट जब्त कर लिया गया है। डोडा पोस्त ट्रक द्वारा झारखंड से लाया जा रहा था और जोधपुर ले जाया जा रहा था।

जानकारी अनुसार, दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा पर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने आरोपी भजना राम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। जो जोधपुर के लोहावट तहसील का रहने वाला है। ट्रक में कुल 1027 किलोग्राम डोडा पोस्त बोरों में भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई रात 12:00 बजे की गई। इसके बाद टीम जब्त माल को ट्रक सहित दौसा डाक बंगले में ले आई तथा यहां डोडा पोस्त को सील किया गया।

शनिवार को भी ब्यूरो की कार्रवाई जारी रही। विशिष्ट लोक अभियोजक कमलेश बोहरा ने बताया कि आरोपी को जिला एवं सेशन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया है। जहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।