नागपुर के एक ड्राइवर ने बनाया ऐसा डिवाइस, ड्राइविंग के दौरान नींद आने पर करता हैं अलर्ट

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए वाहन चालक का सतर्क रहना बेहद जरुरी है। कई बार थकान के चलते ड्राइवर को झपकी आ जाती है और ऐसी स्तिथि में हादसें का खतरा बना रहता है। हालाकि, कई महंगी गाड़ियों में ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट करने वाले सिस्टम लगे रहते है। ऐसे में नागपुर के एक ड्राइवर ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जो वाहन चलाते समय सो जाने पर ड्राइवर को सावधान करने के लिए कंपन के साथ-साथ अलार्म बजाता है।

वाहन चलाते समय डिवाइस को कान के पीछे पहना जाता है। इस डिवाइस में एक सेंसर, 3.6-वोल्ट बैटरी और ऑन-ऑफ स्विच होता है। जब ड्राइवर का सिर स्टीयरिंग व्हील की ओर 30 डिग्री झुक जाता है तो अलार्म डिवाइस वाइब्रेट करना शुरू कर देता है और अलार्म भी बजने लगता है।

ऐसे मिली प्रेरणा

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, इस डिवाइस के ड्राइवर और डेवलपर गौरव सावलाखे ने कहा, 'मैं हाल ही में नींद के कारण रात में गाड़ी चलाते समय लगभग एक दुर्घटना का शिकार हो गया था। इसलिए मैंने एक ऐसा उपकरण बनाने के बारे में सोचा जो ड्राइविंग करते समय किसी के सोने पर अलर्ट देता हो ताकि दुर्घटना टल जाए।' उन्होंने कहा, 'अगर हम गाड़ी चलाते समय सो जाते हैं और हमारा सिर 30 डिग्री के कोण पर झुक जाता है, तो डिवाइस से एक अलार्म बज जाता है, जो ड्राइवर को जगाने के लिए कंपन भी करता है।'