वैक्सीनेशन में नागौर जिला रहा सबसे ऊपर, 5,77,590 लोगों ने लगवाया अबतक टीका

राजस्थान में वैक्सीन का अभियान तेजी से चलाया जा रहा हैं ताकि कोरोना संक्रमण को काबू में लाया जा सकें। आंकड़ों की बता करें तो प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में नागौर जिला सबसे ऊपर हैं जहां बीते दिन तक 5,77,590 लोग टीका लगवा चुके हैं। कुल लक्ष्य का 56.4% टीकाकरण कर नागौर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला जिला बना है। चिकित्सकों की सजगता से जिले में 2 प्रतिशत के आसपास ही वैक्सीन के डोज वेस्ट की श्रेणी में आए हैं। बीती रात 25 हजार डोज और पहुंचने के बाद आज 90 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया।

CMHO डॉक्टर मेहराम माहिया ने बताया की जिले में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है, जो मिसाल बन रहा है। वहीं, चिकित्सकों की सजगता से जिले में 2% के आसपास ही वैक्सीन के डोज वेस्ट की श्रेणी में आए हैं। मतदाता सूची के अनुसार, जिले में 3 लाख 89 हजार 816 मतदाता 60 साल से अधिक की उम्र के हैं। 14 अप्रैल तक जिले में इनमें से 2 लाख 90 हजार 368 लोगों ने टीकाकरण करवाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है। इसके अलावा मतदाता सूची अनुसार जिले में 45 साल से 59 साल की आयु के 6 लाख 34 हजार 890 लोगों में से 2 लाख 87 हजार 222 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है।