नड्‌डा की दो बड़ी राजनीतिक बैठकें आज, एक चुनावी राज्यों के प्रभारियों के साथ दूसरी राष्ट्रीय महासचिवों के साथ

नई दिल्ली। राजधानी जयपुर में दो दिन तक चले चुनावी मंथन के बाद अब राजस्थान भाजपा की नज़रें दिल्ली पर टिक गई हैं। दरअसल, टिकट वितरण से लेकर उम्मीदवारों के फाइनल हुए नामों की सूचियां जारी करने तक का काम केंद्रीय संगठन को ही करना है। यही वजह है कि अगले कुछ दिनों में चुनावी हलचलें जयपुर से ज़्यादा दिल्ली में होने वाली हैं।

फाइनल से पहले सेमी-फाइनल पर फोकस

भाजपा का फोकस फिलहाल 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से ज़्यादा इसी वर्ष 2023 के आखिर में प्रस्तावित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर दिख रहा है। नड्डा समेत केंद्रीय संगठन से जुड़े तमाम नेताओं को इन चुनावी राज्यों में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां भी दी जा रही हैं।

महामंत्रियों के साथ बना रहे रणनीति


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार और गुरुवार को जयपुर में थे। यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के चुनिंदा नेताओं से मुलाक़ात कर मैराथन बैठकें की थीं और उम्मीदवार चयन से लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की थी। अब जयपुर से दिल्ली लौटते ही नड्डा आज फिर रणनीतिक बैठकों में व्यस्त रहेंगे।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों को लेकर दो बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं। एक बैठक जहां चुनावी राज्यों के प्रदेश प्रभारियों के साथ होगी, तो दूसरी बैठक राष्ट्रीय महामंत्रियों के साथ होगी। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।

30 सितंबर को सीईसी बैठक

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी कल शनिवार 30 सितंबर को प्रस्तावित है। ये बैठक भी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसमें पार्टी के शीर्ष स्तर के नेता चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। बैठक में लिए गए फैसलों से प्रदेश नेतृत्व को निर्देशित किया जाएगा।