बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक पहले HMD ग्लोबल ने नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस फोन के रियर पैनल पर Zeiss ऑप्टिकल के साथ डुअल कैमरा है जो कि कम रौशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी करने में सक्षम है।
नोकिआ 7 Plus की कीमत EUR 399 यानी करीब 31,750 रुपये होगी, हालांकि इस फोन के भारत में लॉन्च होने की अभी कोई खबर नहीं है। वैसे कहा जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत में यह फोन भारत में ब्लै कॉपर और व्हाइट कॉपर कलर वेरियंट में लॉन्च होगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.0 (एंड्रॉयड वन), 6 इंच की फुल एडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ डुअल टोन फ्लैश लाइट मिलेगी। वहीं फ्रंट और रियर कैमरे पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 8 जैसे होंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C (2.0), 3.5mm और 3800mAh की बैटरी है।