कोरोना वायरस के कहर के बीच बिहार में अब चमकी बुखार की दस्तक, मिला पहला मरीज

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के खतरे के बीच बिहार में एक और बड़ा खतरा दस्तक देने को तैयार है। दरअसल गर्मी की दस्तक के साथ ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी AES का पहला केस मिल गया है। मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के एक साढ़े तीन साल के बच्चे में AES पुष्टि कर दी गई है। जांच में पुष्टि होने के के बाद मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (SKMCH) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुट गई है। चमकी बुखार का पहला मामला आने के साथ ही मुजफ्परपुर का SKMCH अलर्ट मोड में आ गया है और AES वार्ड अलग से तैयार किया गया है। एईएस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और इस बार इस चुनौती का सामना करने के लिए विभाग नई रणनीति बनाई है।

पिछले साल 431 हुए थे बीमार

बता दें कि गर्मी के दिन में बच्चों के लिए कहर बनकर आने वाली एईएस से 431 बच्चे बीमार होकर भर्ती हुए थे। 111 से अधिक की मौत हो गई थी, वहीं, 320 बच्चे क्योर होकर अस्पताल से लौटे थे। हालांकि इनमें से छह बच्चे दिव्यांगता से जूझ रहे हैं।