22 साल की उम्र से करे ये काम, 42 साल तक आपके पास होंगे 5 करोड़ रुपए

बेहतर फ्यूचर या बेहतर भविष्य के लिए हम हर संभव कोशिश करते हैं। जिसके लिए हम दिन रात इसी गणित में लगे रहते है कि कैसे कुछ पैसे बचा ले जिससे हम अपना भविष्य को अच्छा बना सके लेकिन दिन-प्रतिदिन महंगाई, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी जरूरते के चलते हम पैसे बचाने में असक्षम रहते है। इसलिए आज हम आपको इन सब जटिलताओं के बाद भी कैसे अपने भविष्य के लिए पैसे बचा सकते है। यह तो हम सभी जानते है कि भविष्‍य में बड़ी रकम जुटाने के लिए कम उम्र से ही इसकी प्लानिंग करना बेहद जरुरी है। उदाहरण के लिए अगर कोई 21-22 साल की उम्र में 20 साल की प्‍लानिंग कर लेता है और फिर अनुशासित तरीके से निवेश करता जाता है, तो कोई शक नहीं कि 42 की उम्र के करीब पहुंचने पर वह उतनी रकम जुटा लेगा, जिसकी उसने प्‍लानिंग की थी। ऐसे में एसआईपी एक ऐसा तरीका है, जिससे आप तय समय में लक्षित रकम जुटाने की उम्‍मीद कर सकते हैं। म्‍यूचुअल फंड्स में लगने वाले पैसे से औसतन आप 12 से 15 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद आसानी से कर सकते हैं।

20 साल में 5 करोड़ रुपए

15 फीसदी रिटर्न मिलने की स्थिति में 20 साल में 5 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आपको हर महीने 33,000 रुपए जमा करने होंगे। वहीं अगर 12 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद की जाए, जो थोड़ा अधिक व्‍यावहारिक है तो आपको 20 साल में 5 करोड़ रुपए जुटाने के लिए लगभग 50,000 रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे।

अक्‍सर दो से तीन म्‍यूचुअल फंड्स का चयन ही बेहतर रहता है। अपने पोर्टफोलियो को दो-तीन तक सीमित रखने से उसका मैनेजमेंट आप अच्‍छी तरह से कर सकते हैं। आप इस प्रक्रिया में फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट की मदद से बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड और अच्‍छा रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप स्‍कीम, मिडकैप, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍कीम्‍स आदि में निवेश कर सकते हैं।