CAA के फायदे बता रहा था मुस्लिम वकील, लोगों ने कर दी पिटाई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबद जिले में एक वकील को उस समय पिटा गया जब वह लोगों को CAA के फायदों के बारे में समझा रहा था। लोगों ने वकील की पिटाई के बाद उसका सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया। मुरादाबद के थाना मूढापांडे स्थित सिरसखेड़ा के रहने वाले वकील इदरीस अहमद ने मस्जिद के इमाम सहित CAA का विरोध कर रहे कुछ लोगों को इसके बारे में समझाना चाहा। लेकिन लोगों ने वकील को बात को समझने की बजाय उस पर हमला कर दिया।

वकील इदरीस अहमद ने अपनी शिकायत में लिखा कि सिरसखेड़ा की चांद मस्जिद के इमाम अनीस मियां CAA, NRC जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहे थे। जब मैंने ऐसा करने से मना किया और CAA के बारे में समझाया तो मुझे पीटने लगें। इमाम अनीस मियां ने वकील इदरीस का हुक्का पानी बंद करते हुए पूरे परिवार सहित सामाजिक व धार्मिक बहिष्कार भी कर दिया। मामला थाने तक पहुंच गया। मामले की पंचायत भी बैठाई गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस प्रकरण की गहनता से जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।