पान खाकर पीक थूकना भारी पड़ा शख्स को, हुई मौत; पढ़े पूरा मामला

बिहार के सीवान में पान की पीक को लेकर एक युवक और कपड़ा व्यापारी के बीच खड़ा हो गया। व्यापारी ने पान खाकर अपनी खिड़की से पीक थूकी जो युवक पर जा गिरी। युवक व्यापारी से लड़ने पहुंचा तो मामला इतना गरमा गया कि उसने व्यापारी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना रविवार की देर रात सराय ओपी थाना इलाके के पुरानी किला पोखरा की है। वारदात के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक व्यापारी की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के शाहगाजीपुरा में रहने वाले नवाब हसन के बेटे एहसान मलिक के रूप में हुई है। एहसान सीवान में एक किराए के मकान में अपने अन्य साथियों के साथ रहता था। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। एहसान रविवार रात को अपने कमरे में खाना बना रहा था। उस समय वह पान भी चबा रहा था। इसी दौरान उसने खिड़की से पान थूक दिया। थूक का एक छींटा नीचे खड़े युवक पर गिर गया। इस बात पर युवक बौखला गया और उसने एहसान के कमरे में आया और गाली-गलौज करने लगा। एहसान ने विरोध किया तो उसने गोली मार दी। एहसान के साथी उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि पुराना किला पुखरा के निवासी 18 वर्षीय आरोपी गोलू मियां पिता जावेद मियां को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।